बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद
वापमंथ, के बाद आरजेडी ने भी चुनाव में हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोेड़ा है, आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पटना में मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, चुनाव में महागठबंधन की हार कांग्रेस के कारण हुई है, 70 सीट पर तो चुनाव लड़े, , लेकिन 70 सीटो पे नही गए, बिहार में चुनाव हो रहे थे और राहुल गांधी शिमला में बहन प्रियंका के घर पिकनिक मना रहे थे, कांग्रेस का जोर चुनाव में सिर्फ सीट लेने का है, चुनाव में प्रियंका भी प्रचार के लिए नही आई, आरजेडी ने चुनाव में कांग्रेस को साथ लेकर बड़ी भूल कर दी। कांग्रेस की जो राजनीति है, उससे लोेकतंत्र को खतरा है। राहुल के रवैये से कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भी आक्रोश है।