बोले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार को पटना में पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिहार सरकार की नई नियमावली को लेकर टीईटी और एसटीईटी अभ्यर्थी नीतीश सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर टीईटी और एसटीईटी अभ्यर्थी कई सवाल उठा रहे हैं. जो अच्छी बात नही है, उन्होंने कहा, कि बिहार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी थी. यह बिहार के शिल्पकार नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का संकल्प है. बिहार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए ये पहल की गई है. बिहार को उचित शिक्षा देने के लिए ही यह सूत्र लाया गया है, इसमें कोई अगर खोट निकालता है तो यह उचित नहीं है. शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षक का काम शिक्षा देना है और जिस विषय को आप पढ़ाने जा रहे हैं उसी विषय में से अगर आप से कुछ सवाल किया जाएगा तो इसमें समस्या ही क्या है? वहीं, आगे उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर बिहार ही नहीं इस पूरे धरती के नॉलेज ऑफ सिंबल हैं आज उनकी जयंती है और आज के दिन किसी भी अन्य मुद्दे पर बात करना जायज नहीं है. शिक्षा मंत्री वही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दिन पहले केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि लोग बीएड कर ले रहे हैं लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है. आगे उन्होंने कहा कि नेट और पीएचडी के लिए काफी पढ़ाई करनी पढ़ती है. इसके लिए काफी तैयारी करनी पड़ती है. इसके बाद शिक्षक होने के लिए दक्ष होते हैं. टीईटी और एसटीईटी पास करने के बाद एक परीक्षा से नहीं घबराना चाहिए. वही दूसरी ओर आरजेडी अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने शिक्षा मंत्री के बातो से सहमत होते हुए कहा, सरकार ने जो नई व्यवस्था दी है, उससे मेधावी छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा, और जो पढेगा उसे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी