बिहार में खुल गए मंदिर और मस्जिद

0
721
madi

और बढ़ रहे संक्रमितो के आंकड़े
मुंबई में तो चीन से ज्यादा लोग हुए संक्रमित। और बिहार भी रिकार्ड के पास पहुंच रहा है, बिहार में 24 घंटे के अंदर फिर बढ़ कोरोना के 167 नए मरीज। तो मरीजो काा आंकड़े पहुंच गए 5 हजार 87। और इधर 78 दिनो बाद देश के ज्यादातर राज्यो में खोल दिए गए धार्मिक स्थल। हालांकि केंद्र खोलने के लिए कुछ शार्ते दी है, लेकिन शर्तो का अनुपालन हाो पाए तब न। सुबह से मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में लोग जुटने लगे है। बिहार के भी अधिकांश मंदिर, गुरुद्वारे और मस्जिदो का पट खोल दिए गए है, श्रावण जलाभिषेक के लिए मुजपफरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम लाखो कांवरिया और श्रद्वालु आते थे, उस समय थोड़ी सी चूक मंहगी पड़ सकती है, क्योंकि दुनिया का कोई देश कोरोना के लिए वैक्सीन नही निकाला है, हालांकि धार्मिक स्थलो को खोलने के लिए केंद्र सरकार ने जो गाइड लाइन दिए है, उसके अनुसार मूर्ति छूने, जल चढ़ाने और प्रसाद वितरण पर तो रोक लगा दी गई है, और इसके अलावे मंदिरो में किसी प्रकार के यज्ञ और शादी समारोह नही होना है, लेकिन बिहार में तो यह रोक सफल हो पाना संभव नही है, खैर, कोरोना बिहार में रोज नए क्षेत्रो में पांव पसार रहा है, मुजपफरपुर में भी मरीजो के आंकड़े बढ़ गए है, रविवार को पहले 32 नए केस सामने आए, फिर 4 नए केस सामने आए, औराई में 2, बंदरा में एक, बोचहा में 21, गायघाट में 1, कटरा में 1, कांटी में 3, कुढ़नी में 3, मड़वन में 6, मीनापुर में 4, मोतीपुर में 1, मुरौल में 9, मुशहरी में 16, पारु में 9, सकरा में 15, और सरैया में 15 कोरोना मरीजो का इलाज चल रहे है, मुजपफरपुर के एक प्रखंड सिर्फ साहेबगंज कोरोना से दूर है, लेकिन कोरोना ने शहरी क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है, शहर में एक व्यक्ति पााॅजेटिव निकले है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here