बिहार में खत्म हो सकता है लॉक डाउन

0
589
bihharlock

सोमवार को होगी  कमेटी की बैठक

INAD1

बिहार में घट रहे कोरोना मरीजो के आंकडे ।  बिहार में 24 घंटे के अंदर सिर्फ कोरोना के 1007 नए मरीज सामने आए है,  सूबे के अधिकांश जिलो में कोरोना के 100 से कम मरीज मिले है, और बिहार सरकार ने 8  जून को खत्‍म हो रही लॉक डाउन को बढाया जाए या खत्‍म किया जाए को लेकर सेमवार को क्राईसिस कमेटी की बैठक बुलाई है,   सूत्रो के हवाले से बडी खबर  है कि  सीएम लॉक डाउन के सवाल पर को बडी फैसला ले सकते है,  सूत्रो की माने तो सरकार खत्‍म कर सकती है लॉक डाउन और उसके बदले नाईट कफर्यू  लगा सकती है ।

नही खत्‍म होना चाहिए बिहार में लॉक डाउन

बोले आरजेडी के पूर्व एमएलए विजय प्रकाश

आरजेडी के पूर्व विधायक विजय प्रकश ने सोमवार को पटना में पत्रकारो से कहा, बिहार से अभी कोरोना पुरी तरह से खत्‍म नही हुआ है, ऐसी हालत में लॉक डाउन उठाने से फिर बढ सकता है कोरोना । सरकार को लॉक डाउन उठाने के बदले गरीबो के लिए कुछ सोचना चाहिए,  कांग्रेस के राजेश राठौर ने भी आरजेडी के मांगो का समर्थन करते हुए कहा, सरकार को लॉक डाउन पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिएा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here