बिहार में कोरोना से 36 मौत, मरीज हुए 6043

0
711
corona

जांच के बाद मिले 236 नए केस
केरोना का बढ़ते कहर को देखते हुए मध्य प्रदेश और पंजाब के सीएम ने सप्ताह में दो दिनो यानी शनिवार और रविवार को सिर्फ दवा दुकान छोड़ सभी दुकानो के खुलने पर रोक लगा दी है, वही मौसम विभाग ने बिहार में 48 घंटे में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, और बिहार में माॅनसून से पहले कोरोना का तेवर चढ़ते चला जा रहा है, बिहार में जांच के बाद फिर 24 घंटे में 236 लोग कोरोना पाॅजेटिव पाए गए गए, मरीजो के आंकड़े भी बढ़कर 6 हजार पपार कर गए, और तो और मौत के आंकड़े भी बढ़ कर 36 हो गए, छपरा पुलिस लाइन में भी मिले दो कोरोना पाॅजेटिव, वहा के एसपी ने पुलिस केंद्र को सील कर दिया है, बक्सर समाहरणलय के एक बड़े अधिकारी भी निकल गए पाॅजेटिव। फिलहाल राज्य सरकार ने स्कूल, काॅलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हाॅल तो बंद रखा है, लेकिन उन क्षेत्रो का क्या हश्र होगा जहा के बाजारो में भीड़ उमड़ रहे है, मुंबई में कोरोना का आंकड़ा लाख पहुंचने में दो हजार से कम रह गए है, वहा के सीएम ने फिलहाल लाॅक डाउन लगाने से इंकार कर दिया है, दिल्ली में भी कोरोना मरीजो के आंकड़े 34 हजार पार कर गए है, वहा हेल्थ मंत्री ने पूछने पर कहा, दिल्ली में लाॅक डाउन की जरुरत नही है, हालांकि बिहार के सीएम ने उन क्षेत्रो में फिर से लाॅक डाउन बढ़ाने का संकेत दिए है, जहा ज्यादा मरीज है, इस पर सीएम ने सभी डीएम से रिपोर्ट मांगी है। बिहार में निकले नए मरीजो जिलेवार आंकड़ा टेबल में देखेः-

INAD1

1 1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here