मुजफ्फरपुर में फिर मिले 61 नए केस
बिहार में कोरोना का ग्राफ बढ़ते जा रहा है, कोरोना से रोज तीन-चार लोग मर रहे है, चुनाव को लेकर सरकार की चिंता कोरोना की तरफ से हटता चला जा रहा है, बिहार में फिर 24 घंटे कके अंदर 2238 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,909 हो गयी। पटना समेत चार जिलों में 100 से अधिक संक्रमित मिले, पटना में सर्वाधिक 281, पूर्वी चंपारण में 143, मधुबनी में 113 व पूर्णिया में 101 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 47, अरवल में 18, औरंगाबाद में 65, बाँका में 25, बेगूसराय में 70, भागलपुर में 69, भोजपुर में 68, बक्सर में 35, दरभंगा में 58, गया में 83, गोपालगंज में 43, जमूई में 11, जहानाबाद में 31, कैमूर में 34, कटिहार में 73, खगड़िया में 45, किशनगंज में 61, लखीसराय में 40, मधेपुरा में 52, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 61, नालंदा में 33, नवादा में 20, रोहतास में 68, सहरसा में 65, समस्तीपुर में 66, सारण में 62, शेखपुरा में 23, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 54, सीवान में 60, सुपौल में 49, वैशाली में 33 और पश्चिमी चंपारण में 40 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।