बिहार में कोरोना मरीज हुए 8381 पार

0
745
corona

तो कोरोना से मौत हुई 55
दिल्ली और मुंबई में तो कोरोना का विस्फोट हा रहा है तो बिहार में कहर जारी है, वैसे बिहार में बुध की देर रात से बदरा भी जमकर बरस रहे है, गुरुवार को बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि बरस रहे बदरा को देखते हुए सूबे के सभी अस्पतालो को सर्तक रहने का आदेश दिए गए है, कोरोना के मामले में बिहार देश के अन्य राज्यो से बेहतर है, कोरोना टेस्ट की क्षमता और बढ़ाई जाएगी। बहरहाल, दिल्ली, बिहार और मुंबई में कोरोना को रोकना एक बड़ी चुनौती है, बिहार में विधान सभा का चुनाव भी होना है,े विपक्ष औेर सरकार का ज्यादातर ध्यान चुनाव पर चले गए है, दिल्ली के हालात यह है कि वहा रोज 3 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे है, और मुंबई तो दिल्ली से कही ज्यादा है, फिलहाल दोनो राज्यो से बिहार का हाल तो बेहतर है, लेकिन हाल के दिनो में बिहार में भी रोज 100 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे है, गुरुवार को फिर 108 लोग पाॅजेटिव निकल गए, बिहार में मरीजो के आांकड़े बढ़कर 8381 हो गए, और मौत के आंकड़े बढ़कर 55 हो गए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here