पटना एम्स 5 मरीजो की हुई मौत
कोरोना काल में चुनाव तो संपन्न हो गए, और नई सरकारे भी बन गई, लेकिन कोराना थमने का नाम नही ले रहा है, देश के बड़े कई डाॅक्टरो ने पूर्व में चेतावनी दे चुकी है कि ढ़ड में कोरोना बढ़ेंगे, फिर भी लोग नही चेत रहे है। बिहार में कोरोना मरीजो के आंकड़े 2 लाख 35 हजार के पार पहुंच चुकी है, और रविवार को पटना एम्स में लाए गए 5 कोरोना पाॅजेटिवो की मौत भी हो गई, बिहार के राजधानी में बढ़ते कोरोना के मध्येनजर वहा के डीएम ने बिना मास्क वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी, और डीएम के निर्देश पर 119 लोग पकड़े गए है, जिन्हे जुर्माना लेने के बाद छोड़ दिया गया है, डीएम ने सोसल डिस्टेंटिंग केे अनुपालन नही करने के कारण तीन दुकानो को सील भी कर दिया है, देश के प्रधानमंत्री भी कह चुके है कि वैक्सीन निकलने के नाम पर कुछ लोग राजनीति कर रहे है, और वैज्ञानिको पर कोरोना वैेक्सीन निर्भर है, वैक्सीन निकलने की तारीख वैज्ञानिको के हाथ में है, फिर भी लोग सावधनिया नही बरत रहे है, कोरोना से बचना है तो दो गज दूरी और मास्क् पहनना जरुरी है।