10 जिले में 100 से ज्यादा संक्रमित निकले
बिहार में कोरोना का ग्राफ बढ़ते चला जा रहा है, मौत के आंकड़े भी बढ़ रहा है, फिर 24 घंटे में 3257 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,875 हो गई। मुजपफरपुर में फिर 24 घंटे के अंदर 136 नए केस सामने आए है, राज्य के दस जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 369 नए संक्रमितों की पहचान हुई। औरंगाबाद में 138, बेगूसराय में 164, भागलपुर में 185, पूर्वी चंपारण में 200, मधुबनी में 234, पूर्णिया में 139, सहरसा में 116, सारण में 153 नए संक्रमित की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 97, अरवल में 34, बाँका में 29, भोजपुर में 66, बक्सर में 71, दरभंगा में 43, गया में 64, गोपालगंज में 61, जमुई में 8, जहानाबाद में 46, कैमूर में 22, कटिहार में 96, खगड़िया में 31, किशनगंज में 49, लखीसराय में 50, मधेपुरा में 43, मुंगेर में 51, नालंदा में 94, नवादा में 23, रोहतास में 68, समस्तीपुर में 45, शेखपुरा में 28, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 94, सीवान में 32, सुपौल में 35, वैशाली में 42 और पश्चिमी चंपारण में 81 नए संक्रमित मिले।