24 घंटेे में फिर मिले 1575 नए मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमितो का आंकड़े धटने केे बदले बढ़ते जा रहेे है, बिहार में फिर 24 घंटे मेें 1575 लोग पाॅजेटिव पाए गए है, बिहार में ऐसी हालत में चुनाव हुआ तो क्या होगा! दो दिन पहले देेश के प्रधानमंत्री नेे भी संकेत दिए है कि कोरोना खत्म नही हुए हैै, सावधानी बरतना आवश्यक है, वैसेे बिहार के स्वास्थ विभाग ने जो आंकड़े दिए है, उसके अनुसार, संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 90.32 फीसदी है, इस प्रकार, संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में पिछले 24 घंटे में 0.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, राज्य में 1575 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इस प्रकार, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,61,831 हो गयी।
पटना में मिलेे सर्वाधिक 197 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अनुसार पटना में सर्वाधिक 197 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। वहीं, अररिया में 29, अरवल में 11, औरंगाबाद में 47, बांका में 19, बेगूसराय में 20, भागलपुर में 51, भोजपुर में 21, बक्सर में 4, दरभंगा में 20, पूर्वी चंपारण में 42, गया में 34, गोपालगंज में 23, जमुई में 10, जहानाबाद में 5, कैमूर में 6, कटिहार में 3, खगड़िया में 9, किशनगंज में 24, लखीसराय में 53, मधेपुरा में 21, मधुबनी में 40, मुंगेर में 17, मुजफ्फरपुर में 79, नालन्दा में 52, नवादा में 5, पूर्णिया में 32, रोहतास में 10, सहरसा में 61, समस्तीपुर में 27, सारण में 15, शेखपुरा में 9, शिवहर में 15, सीतामढ़ी में 14, सीवान में 18, सुपौल में 66, वैशाली में 9, पश्चिमी चंपारण में 16 और तीन पलामू निवासी संक्रमितों की औरंगाबाद व गया में पहचान की गई