मुजफ्फरपुर में फिर मिले 66 नए केस
एक तरफ बिहार में चुुनाव का प्रचार शुरु हो गए है, वही दूसरी ओर बिहार में कोराना तेजी से पांव पसार रहा है, रोज हजार से ज्यादा लोग पाॅजेटिव पाए जा रहे है, बिहार में फिर 24 घंटे में 1667 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। मंगलवार को इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,50,694 हो गयी। राज्य के तीन जिलों पटना, अररिया व पूर्णिया में एक सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई है, पटना में सर्वाधिक 212, अररिया में 120 और पूर्णिया में 129 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, अरवल में 21, औरंगाबाद में 38, बाँका में 12, बेगूसराय में 42, भागलपुर में 98, भोजपुर में 20, बक्सर में 34, दरभंगा में 27, पूर्वी चंपारण में 68, गया में 37, गोपालगंज में 57, जमूई में 16, जहानाबाद में 41, कैमूर में 9, कटिहार में 42, खगड़िया में 16, किशनगंज में 33, लखीसराय में 36, मधेपुरा में 53, मधुबनी में 24, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 66, नालंदा में 38, नवादा में 23, रोहतास में 19, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 37, सारण में 37, शेखपुरा में 25, शिवहर में 7, सीतामढ़ी में 30, सीवान में 34, सुपौल में 35, वैशाली में 31 और पश्चिमी चंपारण में 62 नए संक्रमितों की पहचान की गई।