बिहार में कोरोना का प्रहार, 98 हजार पार

0
688
corona

औरंगावाद में निकले 35 नए केस
सरकार ने राज्य में लाॅक डाउन तो लागू कर दी, लेकिन सूबे के अधिकांश अधिकारियों नेे उसका अनुपालन सही तरीके नही करा सका, , नतीजतन कोरोना से बिहार के हलात बिगड़ते चले गए, और मरीजो का आंकड़ा लाख पहुंचने में सिर्फ 1500 कम रह गए, वैसे बिहार में पहलेे रोेज सौे से 150 नए मरीज निकले थे, इधर रोज तीन हजार से ज्यादा निकल रहे है, 24 घंटे फिर तीन हजार 205 नए केस सामने आए है, बिहार में मरीजो का आंकड़ा पहुंच गए 98 हजार 370। हाजीपुर में तो कोरोना नेे कोहराम मचा रखा है, वहा के डीएम ने कोरोना संक्रमण कोे लेकर पुरे शहर को सील कर दिया है, कोरोना को लेकर वहा के लोेगो को बैेंक, थाना, और अन्य आॅफिसो में जाना बंद है, तो कुछ लोग कोरोना के भय से दुकाने भी नही खोल रहे है, औरंगवाद में फिर 24 घंटे 35, मुजपफरपुर में 133, पटना में 448, अररिया में 285 तो कटिहार में 257 नए केस सामने आए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here