हार में कोरोना का प्रहार रुक नही रहा है, रोज हजार से ज्यादा नए मरीज निकल रहा है, चुनाव को लेकर खोले गए कई कोविड सेंटर बंद के समान हो गए है, क्योंकि ज्यादातर प्रशासनिक अधिकारी चुनाव कार्यो में व्यस्त हो गए है, बिहार में फिर 24 घंटे में 1498 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,52,192 हो गयी। राज्य के दो जिलों पटना और सहरसा में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सर्वाधिक 203 और सहरसा में 111 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, अररिया में 58, अरवल में 16, औरंगाबाद में 33, बाँका में 18, बेगूसराय में 32, भागलपुर में 62, भोजपुर में 27, बक्सर में 24, दरभंगा में 51, पूर्वी चंपारण में 47, गया में 27, गोपालगंज में 50, जमूई में 24, जहानाबाद में 32, कटिहार में 27, खगड़िया में 3, किशनगंज में 54,लखीसराय में 24, मधेपुरा में 47, कैमूर में 11, मधुबनी में 24, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 68, नालन्दा में 61, नवादा में 15, पूर्णिया में 55, रोहतास में 36, सारण में 41, शेखपुरा में 13, शिवहर में 9, सीवान में 24, सुपौल में 41, वैशाली में 17, समस्तीपुर में 36, सीतामढ़ी में 12 और पश्चिम चंपारण में 43 नए संक्रमितों की पहचान की गई।