बिहार में कोरोना का आंकड़ा 3872 पार

0
739
corona

शिक्षण संस्थान छोड़ सभी को छूट
बिहार में कोरोना बहुत तेजी से पांव पसारना शुरु कर दिया है, मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे है, मरीजो के आंकड़े भी 3872 हो गए, हालात सुधरने के बदले और बिगड़ते चले जा रहे है, भारत के 30 क्षेत्रो में कोरोना वैक्सीन पर शोध चल रहा है, वैक्सीन निर्माण में लगे वैज्ञानिक और केंद्र सरकार के सलाहकार प्रो0 विजय राधवन की माने तो देश को वैक्सीन पर अक्टूबर तक मिलेगी अह्म सूचना। देश के कई वैज्ञानिक 30 ग्रुपो में वैक्सीन पर कर रहे रिसर्च। वैक्सीन निर्माण के लिए चार तरीको का किए जा रहे प्रयोग। और इसबीच केंद्र सरकार ने सोमवार से देश में अनलाॅक वन लागू कर दिया है, जिसमें पूर्व के कई पावंदियो को खत्म कर दिया गया, और जो नए नियम दिए गए है, उसमें सिर्फ स्कूल/काॅलेज, सिनेमा हाॅल माॅल पर पावंदिया दी गई है। बिहार सरकार ने भी केंद्र के नए गाईड लाइन को मान लिया है और उसी के आलोक शर्तो के अधार पर बसो अन्य सेवा को खोलने की इजाजत दे दी है, मुजपफरपुर में भी कोरोना मरीजो के आंकड़े 70 हो गए, और बाहर से प्रवासियो का आना बदस्तुर जारी है, देखे टेबल:-

INAD1

1 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here