बिहार में कानून व्यवस्था का हाल बदतर

0
619

बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को नीतीश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा, राज्य में कानून और व्यवस्था की हालत बद सेे बदतर हो गई है, रविवार को दिन दहाड़े पटना सिटी में फिर एक युवक की हत्या कर दी गई, उन्होंनेे आपराधिक घटनाओं से जुड़ी खबरों के कोलाज को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा, राज्य के अधिकांश जिले में अपराध बढ़े है, फिर सरकार कहती है कि कुछ नही हुआ है, वही राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनी कांत यादव ने कहा, राज्य में बिगड़ते कानून और व्यवस्था को लेकर नागरिकों को चैन से सांस लेना मुश्किल हो गया है, बिहार में इतनी लचर कानून व्यवस्था है कि अपराधी आम नागरिकों के सिर पर चढ़कर नाच रहे हैं। सरकार सोई हुई है और नागरिकों को चैन से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। अपराधियो के खौफ केे कारण कई्र लोग तो घरो से निकलना भी छोेड़ दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here