बोले जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह
जेडीयू के राष्टीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पटना में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिहार में एनडीए सरकार को कोइ्र खतरा नही है, यह सरकार पुरे पांच साल चलेगी, परिवार में चार लोग होते है तो थेडा बहुत खटपट तो होता रहता है, बाहरी लोग सरकार गिरने की प्रतिक्षा न करे, विपक्ष के सारी चालो पर सरकार की नजर है, बिहार के सीएम सारे लोगो की सुनते है, उनमे कोई अहंकार नही है ।