बिहार में अभी चुनाव का हालात नही

0
728
raju-tiwari

बोले एलजेपी एमएलए राजू तिवारी
एनडीए के घटक दल लोजपा के एक और विधायक राजू तिवारी भी अभी के हालात में बिहार में विधान सभा का चुनाव कराने के पक्ष में नही है, रविवार को उन्होंने पटना में पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है, कोरोना बड़े-बड़े नेताओ के दरबे में दस्तक दे रही है, बिहार में कोरोना मरीजो के आंकड़ा 15 हजार पार कर चुका है, 118 से ज्यादा मौत भी हो चुकी है, ऐसी हालत में आयोग को बिहार में चुनाव कराने की घोषणा से परहेज करना चाहिए, बढ़ते कोरोना को लेकर स्कूल, काॅलेज और सिनेमा हाॅल बंद कर दिए गए है, बिहार के कई जिले फिर से लाॅक कर दिए गए है, ऐसी हलातो में चुुनाव होना लोगो के जिंदगी के साथ खेलना होगा। एक सवाल पर लोेजपा विधायक ने कहा, उनका राष्टीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जो आयोग को चुनाव न कराने पर सुझाव दिए है, वह बिल्कुल सही है। तेजस्वी के चुनाव न कराने के सवाल पर उन्होंनेे कहा, अपना मत रखने का अधिकार सबको है, अभी के माहौल में उनका मत भी सही है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here