बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर का डमी एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया। यह बोर्ड की वेबसाइट पर 25 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा में छात्र-छात्रा इसी एडमिट कार्ड के आधार पर शामिल हो सकेंगे। एडमिट कार्ड में कोई गलती नहीं रह जाए, इसलिए बोर्ड की ओर से हर वर्ष ही डमी एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। छात्र और छात्रा इसमें सुधार करवा सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है। स्कूल और छात्र के स्तर पर सत्यापन के बाद अंतिम एडमिट कार्ड जारी किया जाता है।
सुधार कराने के लिए जरूरी है प्राचार्य की सहमति बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है वे डमी एडमिट कार्ड की एक बार जांच कर लें। अगर उसमें किसी प्रकार की त्रुटि है