बिहार बोर्ड ने घोषित किए 10 वीं परीक्षा का परिणाम

0
532

जमुई की पूजा तो रोहतास के संदीप टाॅपर्रस
बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस साल मैट्रिक परीक्षा में 78ःफिसद छात्र पास हुए हैं जिनमें लड़कियों का दबदबा बरकरार रहा। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वालों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी ने 484 – 484 (96.80%) अंक हासिल कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 (96.80%) अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। यानी तीन टॉपर्स में दो लड़कियां हैं। आगे देखिए टॉप-10 में जगह बनाने छात्रों की सूची और उनके प्राप्तांक। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here