बोले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
देश केे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से मंगलवार को वीडियो कांन्फेंसिंग के जरीए बिहार में 545 करोड़ की योजनाओ का शुभारंभ करते हुए कहा, जब शासन पर स्वार्थ हावी होगा तो राज्य का कैसे होगा विकाश। बिहार एक एतिहासिक धरती है, बिहार ने देश के लिए कई बड़े नेता और इंजिनियर दिया है, बिहार अविष्कार की धरती है, पहलेे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रो के लोग गंदे पानी पीकर बीमार हो जाते थे, नीतीश शासन ने ग्रामीण क्षेेत्रो में शुद्ध जल पहुंचाने का काम किया है, और नीतीश शासन में अभी ग्रामीण क्षेत्र 57 लाख से ज्यादा लोग जलल-नल योजना से जोड़े गए है, पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने अमृत योजना लाॅन्च की है, इस योजना में भी बिहार से 4 लाख से ज्यादा लोग जोड़ेे गए है, पीएम ने कहा, केेंद्र सरकार मुजपफरपुर भी ध्यान दे रही है, पटना के बाद वहा बहुत जल्द स्विर फ्रंड का निर्माण होेगा। और मुजपफरपुर की दो घाटे सिढ़ी और अखाड़ाघट भी विकसित किए जाएंगे।