कैबिनेट ने दी पंचायत गठन की मंजूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुए मंत्रीपरिषद की बैठक में 8 नगर पंचायत को नगर निगम की दर्जा प्रदान करने की मंजूरी दे दी है, कैबिनेट के नए फैसले के बाद मधुबनी, और पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण नगर निगम हो गए, इसके अलावा कैबिनेट नगर पालिका अधिनियम 2020 को संशोधित करते हुए 103 पंचायतो को उत्क्रमित करते हुए वहा पंचायत गठन की मंजूरी दे दी है, 32 पंचायत नगर परिषद में उत्क्रमित किए गए है, बेतिया के लौरिया, जोगापटी, वैशाली के जंदाहा, गोरोल, पातेपुर, मुजपफरपुर के कांटी, मातिपुर और साहेबगंज, पटना के नगरर पंचायत पुनपुन, पालीगंज, हरनौत, सरमेरा, रहुई, परवतपुर, गिरिचक, एकंगर सराय, चंकी, भोजपुर के गड़हरी, बक्सर के चैसा, ब्रहमपुर, कैमूर के कुदरा, और रामगढ़, मुजपफरपुर के मुरौल, बरुराज, मीनापुर, सकरा, कुढ़नी, सरैया, और सुस्ता नगर परिषद में उत्क्रमित किए गए है।