बिहार के सीएम से मिली रुपेश सिंह की पत्नी

0
453

वहा मौजूद थे पुलिस महानिदेशक
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के 26 वें दिन उनकी पत्नी नीतू अपने बच्चों व परिजनों के साथ रविवार की दोपहर बाद सारण से पटना आयीं और सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की। यहां डीजीपी, एसएसपी की मौजूदगी में सीएम के समक्ष परिजनों ने करीब डेढ़ घंटे तक घटना के बारे में बातचीत की और न्याय की गुहार लगाई। कहा कि हमें बस न्याय चाहिए। पूरे मामले में साजिशकर्ताओं के साथ असली गुनहगारों को पकड़ा जाए। स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी आरोपितों को फांसी दी जाए। रूपेश के भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा, पटना पुलिस से यदि न्याय नहीं मिला तो सीबीआई से जांच कराने के लिए सीएम से फिर गुहार लगाएंगे। जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। डीजीपी और एसएसपी ने भी कहा कि मुख्य आरोपित पकड़ा जा चुका है। जांच जारी है। आगे जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना में शामिल अपराधी किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here