‘बिहार के सीएम सेमीकंडक्टर के माएने बताए तो उनका जूता…’,पीके ने दी CM को चुनौत

0
240

कभी बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीति सलाहकार रहे प्रशांत किशोर अज कल बिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे हैं. यहां उन्होंने नीतीश की उस भिवष्यवाणी को लेकर पत्रकारों से सवाल किया, जिसमें उन्होंने (सीएम नीतीश) ने कहा था कि उनकी उम्र 73 साल हो गई है और 100 साल में दुनिया ही खत्म हो जाएगी. इस पर पीके ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि ऐसी बातें दिखाती है कि वह भ्रम के शिकार हो गए हैं. इसलिए ऐसी बातों से दिखता है कि बिहार की आज ऐसी दुर्दशा क्यों है? हालांकि सीएम ने पीके को जेडीयू के उपाध्‍यक्ष भी बनाया था, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बालते हुए कहा, कि अगर नीतीश कुमार यह बता दें कि सेमीकंडक्टर क्या होता है तो वह उनका जूता अपने सिर पर लेकर चलने को तैयार हैं. पीके ने आगे कहा कि उनकी (नीतीश) पूरी कैबिनेट में बैठे मंत्री तक को पता नहीं होगा कि आखिर सेमीकंडक्टर होता क्या है.बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे हैं. यह बातें उन्होंने समस्तीपुर के वारिशनगर में कहीं. पीके से नीतीश की उस भिवष्यवाणी को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया, जिसमें उन्होंने (नीतीश) कहा था कि उनकी उम्र 73 साल हो गई है और 100 साल में दुनिया ही खत्म हो जाएगी. इस पर पीके ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि ऐसी बातें दिखाती है कि वह भ्रम के शिकार हो गए हैं. ऐसी बातों से दिखता है कि बिहार की आज ऐसी दुर्दशा क्यों है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here