बिहार के सीएम नीतीश मिले राहुल और खड़गे से

0
303
rahul-nitish

सात महीने बाद फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए, वहा उन्‍होंने  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। वही दूसरी ओर पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। 19  जिलों के सहकारी बैंकों में आज चुनाव हो रहे हैं। आज शाम तक वोट डाले जाएंगे, इसके बाद मतगणना होगी। सीमांचल क्षेत्र में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अररिया में और तीव्रता 4.3 रही। ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मनी लॉ़न्ड्रिंग केस का आरोपी बनाया है।

INAD1

इंका अध्‍यक्ष खरगे के धर विपक्षी एकता को लेकर हुई बैठक

राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलकात के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार मिलने गए कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे के धर वहा नीतीश की अगुवाई में दिल्ली बुधवार को  विपक्षी एकता को लेकर बैठक हुई। नीतीश कुमार अपने साथ तेजस्वी यादव, मनोज झा जैसे नेताओं को लेकर गए थे,  और दोनो नेताओ के बीच लंबी बातचीत  हुई। इस दौरान कांग्रेस के  पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा अभियान बड़ा है और जल्दी ही बहुत से लोग साथ आएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर अधिक से अधिक पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। आज हम लोगों की लंबी बात हुई है और एकता की बात तय हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here