बिहार के सीएम नीतीश कुमार है पीएम मैटेरियल

0
372
upendra-kushwaha

बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्‍द्र कुशवाहा

INAD1

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  पीएम मैटेरियल हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गुण चाहिए वे नीतीश कुमार में मौजूद हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा जो कुछ नेता पीएम बनने योग्य हैं, उनमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनाया है। अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके अतिरिक्त और भी कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबलियत रखते हैं। कुशवाहा ने आगे कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, तब तक उनके पद को चुनौती देने की बात नहीं कह रहा हूं, हम लोग गठबंधन में उनके साथ मजबूती से हैं। लेकिन उनके अलावा भी कई लोग पीएम बनने के काबिल है।  वहीं जातीय जनगणना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह संसद में कह चुके हैं कि वह जातीय जनगणना कराएंगे। जरूरत है इस बार देश में माहौल बनाकर जातीय जनणना करानी चाहिए। जातीय जनगणना पर तेजस्वी समेत जिन्हें भी साथ आना है वे साथ आएं। उन्‍होंने यह बातें नवादा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही। वे आशीर्वाद यात्रा पर शनिवार को नवादा पहुंचे। शोभियापर स्थित बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शहीद भगत सिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान समर्थकों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। शहर के कई स्थानों पर समर्थकोंं की टोली हाथ में माला लेकर इंतजार करते दिखे। बता दें कि पार्टी में दो फाड़ के बाद चिराग पासवान स्‍वर्गीय पिता राम विलास पासवान की जयंती पांच जुलाई से पूरे राज्‍य में आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं।

जेडीयू की हरकत यही रही तो एनडीए का टूटना तय

बोले आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता रजनीकांत

आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने उपेन्‍द्र कुशवाहा के बयान पर तंज कसते हुए कहा, एनडीए में सब कुछ ठीक नही है, कल तक जेडीयू के लोग आरजेडी पर तीर छोड रहे थे, अब कुछ अपने गठबंधन में उलझ गए, बिहार के सीएम ने पहले एलजेपी को तोडा, अब जेडीयू के बडे नेता बीजेपी के खिलाफ बोलने लगे है, नीतीश सरकार गिरेगी अपने चाल से, लेकिन दोष मढ देगी आरजेडी पर । जेडीयू बीजेपी के बदौलत सरकार चला रही है, और जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता सीधे पीएम पर हमला बोल रहा है, ऐसी हालत में बिहार में ज्‍यादा दिनो तक नीतीश सरकार नही चल पाएगी ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here