बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत
ऑल इंडिया यादव महासभा के युवा प्रकोष्ठ के बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षको की नियुक्ति नियमावली में जो बदलाव किया गया है, उससे बिहार के मेधावी छात्रो का भविष्य सुधरेगी, उन्होंने शिक्षको की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा कराए जाने का जो एलान किया है, , उनका यह कदम सराहनीय है, इससे योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी, उन्होंने शिक्षामंत्री को इस कदम के लिए बधाई दी है, और साथ ही उनसे आग्रह भी किया कि जो नियमावाली दिए गए है, उसमें कुछ संशोधन की जरूरत है जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र डीएलएड/बीएड नहीं कर पाते है, इसलिए डीएलएड/बीएड की अनिवार्यता खत्म कर दिया जाए।