बोले एलजेपी सांसद चिराग पासवान
एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने पटना में मंगलवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, एलजेपी केंद्र में तो एनडीए का हिस्सा है, लेकिन बिहार में एलजेपी कोई तालमेल जेेडीयू के साथ नही है, बिहार के लोगो का नीतीश कुमार पर से भरोसा उठ चुका है, हवा में तीर चलाने से कुछ नही होता है, जेडीयू पर जो भी विश्वास किया, उसे धोखा मिला। बिहार मेें वे अपने चेहरे के बल पर जेडीयू से सीटे लाऐंगे। उनकेे पिता की तबीयत ठीक नही है, वे अस्पताल में है, फिर भी वे चुनाव में जेडीयू को धुल चटा देंगे। सांसद ने एक सवाल पर कहा, देश के पीएम बेहतर काम कर रहे है, उन्ही के नाम पर बिहार में लोग वोट करेंगे।