बिहार के लोगोे का जेडीयू से उठ चुका भरोेसा

0
545

बोले एलजेपी सांसद चिराग पासवान
एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने पटना में मंगलवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, एलजेपी केंद्र में तो एनडीए का हिस्सा है, लेकिन बिहार में एलजेपी कोई तालमेल जेेडीयू के साथ नही है, बिहार के लोगो का नीतीश कुमार पर से भरोसा उठ चुका है, हवा में तीर चलाने से कुछ नही होता है, जेडीयू पर जो भी विश्वास किया, उसे धोखा मिला। बिहार मेें वे अपने चेहरे के बल पर जेडीयू से सीटे लाऐंगे। उनकेे पिता की तबीयत ठीक नही है, वे अस्पताल में है, फिर भी वे चुनाव में जेडीयू को धुल चटा देंगे। सांसद ने एक सवाल पर कहा, देश के पीएम बेहतर काम कर रहे है, उन्ही के नाम पर बिहार में लोग वोट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here