बिहार के मंत्री मुकेश सहनी फंस गए अपने फैसले में

0
380
mukesh

मंत्री के फैसले से विधायक राजू सिंह नाराज

INAD1

बिहार के मंत्री को कुछ बोलने से पहले अपने विधायको से राय लेनी चाहिए थी,  लेकिन वे ऐसा करना मुनासिब नही समझा, उत्‍तर प्रदेश में फूलन देवी की मूर्तियां लगाए जाने से रोकने पर भाजपा से नाराज चल रहे मुकेश सहनी अपने फैसले पर फंस गए है, अपनी नाराजगी में उन्‍होंने सोमवार को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्‍कार तक कर दिया, जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित जीतन राम मांझी भी शामिल थे। उन्‍होंने प्रेस वार्ता कर सरकार से अपनी नाराजगी का इजहार कर दिया। अब उनकी ही पार्टी वीआइपी के विधायक राजू कुमार सिंह ने इसे गलत बता दिया है। उन्‍होंने कहा कि एनडीए की बैठक में नहीं जाने का फैसला सही नहीं था। उन्‍होंने इस फैसले के लिए सहनी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। विधायक ने कहा कुछ बोलने से पहले विधायको से उन्‍हें राय लेनी चाहिए थी, राजू सिंह मुजफरपुर के साहेबगंज से विधायक है, उन्‍होंने कहा,  कि एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होने का मुकेश सहनी का फैसला उनका व्‍यक्तिगत है। इस फैसले से पहले उन्‍होंने अपने विधायकों की राय तक नहीं ली। उन्‍होंने कहा कि सहनी अगर खुद को एनडीए में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं तो मैं भी खुद को विकासशील इंसान पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि पार्टी के सभी चार विधायक इस मसले पर अध्‍यक्ष के साथ बैठ कर बातचीत करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि बिहार एनडीए में कोई दिक्‍कत नहीं है। सरकार सही तरीके से अपना काम कर रही है। मुकेश सहनी की पार्टी के पास कुल चार विधायक हैं। सभी एनडीए के साथ है, पूर्व सीएम मांझी भी बीजेपी के खिलाफ बोलते रहे है, लेकिन वे बैठक में गए,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here