बिहार के जवाज ने ठोका माफिया अतीक के बेटे असद को

0
649
biharen

साथ में शुटर गुलाम भी हुए ढेर

INAD1

बिहार के जवाजो ने 49 दिनो के लुकाछिपी का खेल’खेल उतर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद , जो अभी जेल में बंद है, उनके बेटे शुटर असद और बमवाज गुलाम को झांसी में 13 अप्रैल को मुठभेड के दौरान ठोक दिया, दोनो के मौत के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद के क्राइम की कुंडली के एक अध्याय का अंत हो गया। अतीक अहमद के बेटे असद, जिसने उमेश पाल को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया था, उसका एनकाउंटर कर दिया गया। अतीक अहमद के बेटे असद की तस्वीर सीसीटीवी में उमेश पाल पर गोलियां चलाते हुए कैद हुई थीं। उसके बाद से ही वो फरार चल रहा था। 13 अप्रैल 2023 को यूपी पुलिस की एसटीएफ की उसके साथ झांसी में मुठभेड़ हुई और पुलिस की गोलियों के लोहे ने दिखा दिया कि उसमें कितना दम है। असद और उसका बमबाज साथी गुलाम मौके पर ही ढेर हो गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों के आतंक को खत्म करने वाले अधिकांश अफसर बिहार के हैं। जिन्‍हो योगी सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसने की खुली छूटी दे रखा है, यूपी के सीएम योगी अदित्‍य नाथ एसटीए और अभियान में लगे अन्‍य पुलिस अधिकारियों  को इस बहादुरी के लिए धन्‍यवाद दिया है, मारे गए दोनो माफिया पर यूपी सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था, सीएम योगी ने जो प्रदेश वाासयों से वादा किया था कि माफिया को मिट़टी में मिला देंगे, वह कर दिखाया, इस इनकाउंटर के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा बिहार के नीतीश सरकार को यूपी के सीएम से सीख लेने की जरूरत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here