बोले बिजेपी सांसद अजय निषाद
मुजपफरपुर के बिजेपी सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, पुलिस अर्कमण्यता के कारण बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है, मंगलवार को जमुई नीनी गांव में अपराधियों ने पूर्व मुखिया निरंजन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके खिलाफ वहा के लोग सड़को पे उतरे है, अपराधियों ने सासाराम मेें दिन दहाड़े 12 वीं के छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी, बिहार में रोज लूट, हत्या और डकैती हो रही है, बिहार की कानून और व्यवस्था खराब हो गए है, सरकार को इसे रोकने के लिए ठोस पहल करनी चाहिए, क्योंकि अभी अपराधी बेलगाम हो चुके है, और बिहार की पुलिस सुस्त हो चुकी है।