आईबी की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
चुनाव के दौरान नक्सली बिहार में बडे नताओ पर हमला कर सकता है, नक्सलियो ने हमले के लिए प्लान तैयार कर लिया है, यह खुलासा आईबी द्वारा बिहार के सीएस को दिए गए रिपोर्ट से हुई है, बिहार के डीजीपी ने रिपोर्ट के आलोक में सूबे के सभी एसपी को अलर्ट रहने का आदेश दिए है, सूत्रो ने बताया कि बिहार में अभी चुनाव है और बड़े-बड़े नेता प्रचार के लिए बिहार के दौरे पर है, ऐसी हालत में नक्सली भीड़ का फायदा उठाते हुए हमला कर सकता है।