बेउर जेल 5 मोबाईल और चाकू जब्त
लॉ एंड आर्डर के एक दिन बाद शनिवार की अहले सुबह चार बजे बिहार के कई जेलो में एक साथ छापेमारी हुई, छापेमारी के दौरान बिहार के सबसे बडे बेउर जेल से 5 मोबाईल, गांजा और चाकू बरामद हुए, आश्चर्य की बात है सुरक्षा के कडे इंतजाम के बाद राज्य बडे जेल बेउर के अंदर उक्त समान कैसे पहुंचे, छापेमारी के दौरान मोतिहारी जेल के अंदर से से भी अधिकारियों ने एक सीम और पेन डाईब जब्त किए है, मुजफरपुर के केंद्रीय कारा में भी एसडीओ और एएसपी के नेतत्व में छापेमारी की गई, फिलहाल वहा से कुछ बरामद होने की सूचना नही है।