बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
बैठक खत्म होने के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, जनता ने जनादेश महागठबंधन के पक्ष में दिया और नतीजे आए एनडीए के पक्ष में। एनडीए ने जनादेेश के साथ घोखेबाजी कर चोर दरबाजे से फिर सता हासिल की है, बिजेपी ने जनादेश को हाईजैैक किया है, जिसे लेकर बिहार के युवको और किसानो में आक्रोश है, तेजस्वी ने पोस्टल बैलेट और काउंटीन पर सवाल उठाए, कहा, सही तरीके से पोस्टल बैलेट नही गिने गए, इसके लिए आयोग से शिकायत तो की गई लेकिन कुछ नही हुआ।