बाहर फंसे मजदूर और छात्र लौटेंगे घर

0
836
amit-shah

केंद्र सरकार ने शर्तो पे दी मंजूरी
केंद्र सरकार बुधवार को लाॅक डाउन में फंसे बिहार और अन्य प्रदेशो के छात्रो और मजदूरो को कुछ शर्तो के अधार पर धर जाने की मंजूरी दे दी है, गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृहमंत्रालय ने यह आदेश जारी कर दी है, 25 मार्च को पुरे देश में लाॅक डाउन लागू होने के बाद सिर्फ बिहार के 10 हजार से अधिक छात्र कोटा में फंस गए है और 20 हजार ज्यादा श्रमिक अन्य प्रांतो यथा यूपी, बंगाल, पंजाब और असम फंसे हुए है, केंद्र के इस फैसले से छात्र, मजदूर और बच्चे के अभिवावक प्रसंन्न है, केंद्र ने जो शर्त दिए है, उसके अनुसार, पहले छात्रो और फंसे श्रमिको मेडिकल जांच होगी और जांच फिट निकले तो उन्हें बसो से घर जाने की इजाजत होगी। हालांकि इस मामले मे पटना हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका पर 5 मई को सुनवाई होना था, लेकिन केंद्र ने उसके पहले ही बाहर फंसे छात्रो और श्रमिको को घर लटने की रास्ता निकाल दिया।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here