बहुत जल्द भारत देगा एक बड़ी खुशखबरी

0
774
corona-trial

कोरोना वैक्सीन का टायल उत्साहजनक
दुनिया के लिए भारत बनेगा संकट मोचन। भारत में कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए युद्व स्तर पर काम चल रहे है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इसकी मानेटरिंग कर रहे है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे लेकर दिल्ली में गुरुवार को एक हाईलेबल बैठक केी, जिसमें नीति आयोग के सदस्य, वैज्ञानिक और इंडियान काउंसील मेडिकल के निदेशक ने भाग लिया। वैसे तो कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस ब्रिटिन भी तैयार कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई देश वैक्सीन निर्माण के अंतिम अंजाम तक नही पहुंचा है, भारत के 30 लैबो में वैक्सीन का निर्माण चल रहा है, भारत के आयुष मंत्रालय ने दावे के साथ कहा है कि जो वैसीन तैयार किए है, उसका टायल उत्साहजनक है, बहुत जल्द वैक्सीन देश के बाजारों में उतार दिए जाएंगे, क्योंकि निर्माण का काय्र अंतिम चरण में पहुंच गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here