सीबीआई फिर कर रही चार से पूछताझ
पड़ताल के दौरान ईडी और सीबीआई अधिकारियों को कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे है, जिससे रिया के ड्रग कनेक्शन से जुड़े होना का खुलासा हुआ है, ईडी इसकी रिपोर्ट जांच के लिए एनसीबी को सौप दी है, और दल्ली से जांच के नारकोटिक्स कंटोल के व्यूरो मुंबई के लिए चल दिए है, ईडी ने यह रिपोर्ट सुशांत केस की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों को भी दी है, सीबीआई गुरुवार को फिर सिद्धाथर्, मिरांडा, कुक नीरज और दीपेश से पूछताछ शुरु कर दी है, रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती भी सीबीआई के गेस्ट हाउस पहुंच चुका है, सीबीआई शौविक से अलग से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन सूत्रो की माने तो सीबीआई को पूछताछ के दौरान इन चारो सिद्धार्थ, नीरज, दिपेश, और मिरांडा से कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे, जिससे सुशांत के कातिलो को बच निकलना मुश्किल होगा।