पांच संदिग्धो का सीबीआईे से सामना
सुशांत केस में सीबीआई फूल एक्शन मेें है, बहुत जल्द उतरेगी रिया चक्रवर्ती का नाकाब। रिया से पूछताछ के पहले सीबीआई पुरा सबूत जुटा लेना चाहती है, हालांकि सीबीआई जांच के चैथे दौर में सुशंात के कातिलो के करीब पहुंच चुकी है, सीबीआई को ईडी से मंगलवार को कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे है, जिससे वहा के बड़े-बड़े लोगो का होश उड़ गए है, सीबीआई ने मंगलवार को रिया के पांच करीबियोे सिद्धार्थ, नीरज, सैमूअल मिरांडा, केेशव और दिपेश को फिर पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस मेें बुलाया है, जहा पांचो से पूछताछ चल रही है, सूत्रो की माने तो पूछताछ के दौरान पांचो सुशांत केस में कई ऐसे राज खोला है, जो चैकाने वाला है, और मुंबई पुलिस तो सुशांत केस में पहले से सवालो के धेरे में है, सूत्रो का कहना है कि सुशांत केस में सीबीआई को कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे है, जो इस केस के खलनायक तक पहुंचाने में अह्म भूमिका निभा सकती है। सुशांत केस में एक और नाम संदीप सिंह का उछल रहा है, सुशांत के परिवार के लोग उसे जानते नही, लेकिन वह अपने आप को सुशांत का दोस्त बता रहा है, नियमत पोस्टमार्टम के समय परिवार को रहना चाहिए, लेकिन संदीप पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धुम रहा था। और सारे मामले को परिवार के बदले खुद देख रहा था। फिलहाल सारे माममे की जांच सीबीआई कर रही है, गुनाहगार जो भी हो वह बच नही पाएगा।