कोर्ट को संतुष्ट नही कर सके एनसीबी के वकील
25 दिनो से डग्स केस में जेल में बंद मसहूर फिल्म स्टार शहरूख खान के बेटा आर्यन खान को बम्मे हाईकोर्ट ने दोनो पक्षो की दलीले सुनने के बाद जमानत पर रिहा करने का आदेश दिए, हालांकि एनसीबी के अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष आर्यन के खिलाफ पुरी दलीले तो दी, लेकिन कोर्ट को संतुष्ट करने में असफल रहे, आर्यन के पक्ष में मुकुल रोहतोगी और शुशील मानसिंदे ने जोरदार तरीके से पक्ष रखा ।