बोले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पटना में गुरुवार को शिक्षक तथा स्नातको को संबोधित करते हुए कहा है कि बिहार सरकार शिक्षकों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार का कहना है कि राष्ट्र का सर्वांगीण विकास शिक्षको के कंधो पर है, सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति की भी सराहना की और कहा कि 21वीं शताब्दी के बदलते भारत का नई शिक्षा नीति वाहक बनेगा। लालू राबड़ी राज के दौरान वेतन के लिए सड़क पर उतरने वाले शिक्षकों को याद करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब ऐसी स्थिति बिहार में नहीं है।