बदमाशो ने फिल्मी स्टाइल में लूट लिए एटीएम

0
606
crime

लूटेरो ने गार्ड को मारी गोली, गंभीर
बिहार की राजधानी पटना में लूटेरो का आतंक बढ़ गए है, लूटेरो ने फिर पुलिस को चुनौती दे डाली और पटना में दिनदहाड़े एक एटीएम बूथ पर फिल्मी स्टाइल में धावा बोल नौ लाख रुपए लूट लिए। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गोली से घायल सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आये थे। बाइक सड़क से कुछ दूर पर खड़ी थी। उस पर दो युवक बैठे थे। जब गार्ड कैश से भरा बैग लेकर एटीएम की ओर जा रहा था, तभी एक युवक पास आया और पिस्टल तान दी, और कहा कि बैग दो, नहीं तो गोली मार देंगे। डरकर गार्ड ने बैग दे दिया। फिर भी उसने गोली चलाई जो गार्ड के पेट में बाईं ओर लगी। उसने गार्ड से राइफल भी छीन ली थी। गार्ड के गिरते ही बैग लेकर युवक बाकी साथियों के साथ भाग निकला। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं सका। गोली चलने की आवाज आते ही एक दो लोग एटीएम की तरफ दौड़े, लेकिन असलहाधारी युवक को देख डरकर रुक गए। एसपी सिटी सेंट्रल विनय तिवारी ने बताया कि अपराधी नौ लाख रुपये लूटकर भागे हैं। वारदात में तीन लुटेरों के शामिल होने की बात सामने आयी है। उन्होंने गार्ड से छीनी गई राइफल बरामद होने का दावा किया है।

INAD1

सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
बैंक कर्मी से दिनदहाड़े हुई लूट को लेकर पुलिस हलकान है।लुटेरों को चिन्हित करने के लिए पुलिस बैंक सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे। पूर्व में बैंक और कैशवैन से हुई लूट के मामले में पकड़े गये लुटेरों का इस वारदात में कहीं हाथ तो नहीं है, इस बिन्दु पर भी जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here