विपक्ष सरकार को घेरने में जुटे
बिहार में विधानसभा के बजट सत्र के शुरुआत के साथ ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी तरह का एक नजारा देखने को मिला जब राष्ट्रीय जनता दल के महुआ से विधायक मुकेश रोशन साइकिल से बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों का विरोध जताने के लिए ऐसा रुख अख्तियार किया। वहीं कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान एलपीजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मिट्टी के चूल्हे लेकर विधानसभा पहुंचे। पत्रकारो से बात करते हुए महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन ने बताया, मैं हाजीपुर से यहां आया हूं। मैं वहां से सुबह 7 बजे चला। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने कहा कि अपराध अपने चरम पर है। सब कुछ महंगा हो गया है। हमलोग इन सभी मुद्दों पर सरकार से सवाल करेंगे।