बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, अभी सात निश्चिय पार्ट 1 खत्म हुए नही और पार्ट 2 का जिक्र कर दिया गया, डिप्टी सीएम ने जो सदन में बजट पेश किए है, उसमें पढ़ाई, दवाई और महंगाई पर कोई जिक्र नही किया गया है, बैरोजगारी के कारण बिहार से लाखो लोग पलायन कर रहे है, बजट में उसे रोकने के लिए कोई प्रावधान नही दिए गए है, वही दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, डिप्टी सीएम ने झूठ बोलकर सदन को गुमराह किया है, सूबे के अभी कई जिले के गांव ऐसे है जहा के लोग खेतो में शौच के लिए जा रहे है। वित रहित स्कूल/काॅलेजो के कर्मी को अभी तक अनुदान नही मिले, सरकार को इन कर्मियो के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए, लेकिन नही किया गया।