बोली कंगना पायल ने सच कहा होगा
फिल्म अभिनेत्री पायल घेाष बाॅलीवुड के एक बड़े फिल्म निदेशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगायी है, पायल ने पत्रकारो से कही, वे अनुराग से मिलने पहले उनकेे आॅफिस गयी थी, मिलने के बाद उन्होंने घर पर मिलने को कहा, घर पर गयी तो कुछ और हो गया, महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पायल को फौरन आयोग को शिकायत भेजने को कहा है, इस घटना की नींदा करते हुए अभिनेत्री कंगना रनावत ने कहा, पायल जो कही है वह सच होगा, क्योंकि बाॅलीवुड में यह चलता है, कंगना ने केंद्र सरकार से पायल की मामले की जांच कराने की मांग की है, क्योंकि देश के लोगो को मुंबई पुलिस पर से विश्वास उठ चुका है।