फिर बढी इंटर और मैट्रिक परीक्षा के फार्म भरने की तारीख                               

0
223
biharboard

छात्र रजिस्‍ट्रेशन में भी करा सकते हैं सुधार

INAD1

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2023 की इंटर और मैट्रिक का परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसका फायदा छात्र-छात्राओं को मिलेगा। दरअसल, कोरोना काल में भी समय पर परीक्षा लेकर और समय पर रिजल्‍ट जारी कर बिहार बोर्ड ने जो कीर्तिमान बनाया है, उसके बाद कई दूसरे राज्‍यों के छात्र भी बिहार में परीक्षा देने आ रहे हैं।

15 अक्‍टूबर तक आवेदन कर सकते हैं छात्र 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर एवं मैट्रिक के परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने की अवधि बढ़ा दिया है। अब परीक्षार्थी आगामी 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले इसके लिए आठ अक्टूबर तक अवधि निर्धारित की गई थी।

रजिस्‍ट्रेशन कार्ड में भी करा सकते हैं सुधार 

इसके साथ बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी परीक्षार्थी के मूल पंजीयन कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी है तो उसमें सुधार किया जा सकता है। परीक्षार्थी अपने नाम, माता-पिता के नाम, ङ्क्षलग, राष्ट्रीयता, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म आदि में सुधार कर सकते हैं। किसी भी परीक्षार्थी के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here