फिर पहुचेंगे विस छोटे सरकार घोड़े पर चढ़कर

0
654

उनकेे अवास पर महाभोज का आयोजन
विस चुनाव के नतीजे तो 10 नवंबर को आना है, लेकिन कई मामलो मेें सुर्खियो मेें रहे मोकामा के बहुबली निर्वतमान विधायक छोटे सरकार उर्फ अनंत सिंह की पत्नी मीरा देवी ने उनकेे जीत का दावा करते हुए जश्न की तैयारी शुरु कर दी है, छोटे सरकार के सरकारी अवास पर 25 हजार ज्यादा लोगो के खाने के लिए महाभोज का इंतजाम किए गए है, नतीजे घोषित होनेे के बाद पहले सर्मथको के बीच मिठाईया बांटी जाएगी, फिर इसके बाद जलसे होेंगे। अनंत सिंह केे बाहुबली होने के सवाल पर उनकी पत्नी ने कहा, वेे बाहुबली नही जनबली है। वे अपने क्षेत्र ककी जनता का चहेते नेता है, उनका धुड़ सवारी का पुराना शौक है, वे फिर जीतनेे के बाद सदन पहुंचेंगे बग्गी से। जनता नेे विधायक जी की सेेवा का कर्ज उतारा है, तेजस्वी के सवाल पर मीरा देवी ने कही, उनका सीएम बनना पक्का है, सिर्फ आनौपचारिकताएं रह गई है, मोकामा से उनके पति आरजेेडी के टिकट पर चुनाव लड़े हैे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here