हाथो में लिए हुए थे माला
लालू के बड़े लाल तेज प्रताप बुधवार को अनोखे अंदाज में पहुंचे पटना एक मंदिर मे। बिहार में वे अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कभी भगवान कृष्ण तो कभी शिव के अवतार में दिखने वाले तेज प्रताप कभी साइकिल चलाते हैं तो कभी घुड़सवारी करते दिखते हैं। कभी मिठाई बनाते हैं तो कभी शंख बजाते हैं। ताजा मामला तेज प्रताप का एक मंदिर परिसर में भक्त के वेश में देखे जाने के वीडियो का है। पीली धोती व सफेद कुर्ता के साथ नेवी ब्लू जैकेट पहने तेज प्रताप के हाथ में माला दिख रही है। और बैकग्राउंड में राधा व कृष्ण का भजन बज रहा है।
तेज प्रताप का इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो वायरल
तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे पीली धोती में भक्त के वेश में नजर आ रहे हैं। वे सफेद कुर्ता व काला जैकेट भी पहने हुए हैं। हाथ में माला है। साथ में राधा-कृष्ण का भजन माहौल को भक्तिमय बना रहा है। वीडियो में तेज प्रताप किसी मंदिर परिसर में टहलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल है।