आरजेडी एमएलसी ने उठाए सवाल
आखिर बिहार के सदन में मंगलवार को फर्जी स्टांप का सवाल उठ गए, आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय ने कहा, राज्य के अधिकांश समाहरणालयों में फर्जी स्टांपो का गोरख धंधा चल रहा है, और सरकार खामोश है, स्टांपो कोषागार अधिकारियों के निगरानी में रखा जाता है तो फिर फर्जी स्टांप कहा से आ रहा है, पटना के समाहरणालय में कई फर्जी स्टांप पकड़े गए, लेकिन जिला प्रशासन ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करायी है, और जांच की जिम्मेवारी कोषागार अधिकारी को दे दिया गया, यहा सवाल उठता है कि स्टांप टेजरी अफसर के संरक्षण में रखा जाता है, तो उन्हें जांच की जिम्मेवारी क्यो दे दी गई, सुबोध राय के इस सवाल पर सदस्यों ने हंगामा करते हुए सरकार बिरोधी नारे लगाने लगे।