फर्जी डिग्री पर नियुक्त सेविका बर्खास्त

0
224

मैट्रिक की फर्जी मार्कशीट के आधार पर बहाल हुई आंगनबाड़ी सेविका को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। मामला औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के चापुक पंचायत के वार्ड नंबर-15 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 254 ढोढ़ी का है। अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने आंगनबाड़ी सेविका की रिवीजन अपील संख्या 58/2020 में आदेश पारित कर दिया। प्रियंका कुमारी बनाम संजना कुमारी में सुनवाई के बाद अपर समाहर्ता के न्यायालय ने आदेश पारित किया। रवि रंजन की पत्नी संजना कुमारी को सेविका पद से बर्खास्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में ग्राम सभा के अनुसार रवि रंजन की पत्नी संजना कुमारी का चयन सेविका के पद पर मैट्रिकुलेशन की मार्कशीट के आधार पर किया गया था।  इसके बाद अभ्यर्थी प्रियंका कुमारी ने गोह की सीडीपीओ से संजना कुमारी के मार्कशीट के जाली होने की शिकायत की थी। सीडीपीओ ने संजना कुमारी के सेविका पद पर चयन को सही ठहराया था। इसके बाद प्रियंका कुमारी ने गोह सीडीपीओ के आदेश के विरुद्ध आईसीडीएस के डीपीओ कार्यालय में अपील वाद दायर किया। यहां भी डीपीओ ने संजना कुमारी के चयन को सही ठहराते हुए प्रियंका कुमारी की अपील को अस्वीकृत कर दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here