बोले बिहार के सीएम नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफेंसिंग के जरीए बिजली आपूर्ति में और सुधार के लिए 4855 करोड़ योजनाओ का उद्घाटन किया, उद्घाटन के बाद सीएम ने कहा, पुराने सभी फाल्ट मीटर बदल दिए जाएंगे, और उसके बदले बहुत जल्द प्रीपेड मीटर लग जाएंगे। प्रीपेड मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओ की समस्याएं खत्म हो जाएगी। कोरोना काल में उपभोक्ताओ राहत के ए राज्य सरकार ने बिजली खपत पर पहले से ज्यादा सबसिडी दे रही है, सीएम ने कहा बिजली विभाग के अधिकारियों को पुराने सभी जर्जर तारो को बदलनेे का आदेश दिए गए है, बिहार में अब लालटेन कीी जरुरत नही है, जनता ने फिर मौका दिया तो खेेतो तक पानी पहुंचाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को छोेटी-छोटी नदियो को जोड़ने का आदेश दिए गए है।