लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने दिया संबोधन, तेजस्वी यादव ने किया आलोचना
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। उन्होंने विपक्षियों पर भी इशारों-इशारों में हमला बोला। विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम के भाषण पर आलोचना की, कहते हुए कि प्रधानमंत्री को आज के दिन राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। तेजस्वी यादव ने कहा, “देश की जनता सब देख रही है, लेकिन कम से कम आज के दिन प्रधानमंत्री को राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। 2024 में फिर से वापसी के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये तो घमंड है। सत्ता में कोई भी स्थायी नहीं होता है। जनता देख रही है कि आज की स्थिति क्या है। महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी इस पर कोई काम नहीं किया जा रहा है।”